मुकम्मल कुरआन पर हाफिज का हुआ जोरदार स्वागत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। हमीरपुर रमजान का चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ शुरू हो जाती हैं जिनके अब मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी रमज़ान के आखिरी अशरे अंतिम दस दिनों में तरावीह मुक्कमल होना शुरू हो गई है। जिसमें बीती रात मस्जिद खानकाह हुसैनगंज में कुरआन मुकम्मल हुआ।
पवित्र माह रमजान की शुरुआत के साथ ही अब तरावीह की नमाज़ में कुरान मुक्कमल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें कस्बे के हुसैनगंज स्थित हजरत मुख्तार निजामी की खानकाह की मस्जिद में बीती रात कुरान तरावीह मुकम्मल हुई। इस दौरान नमाजियों सहित मोहल्ले के लोगों ने तरावीह की नमाज़ पढाने वाले बाहरी जनपद से आए हाफिज शान ए आलम का फूल माला पहनाकर और नकदी के साथ उपहार देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मस्जिद के पेश इमाम हाजी इफ्तिखार अहमद उर्फ राजा बाबू सहित मस्जिद के नमाजियों ने उनके द्वारा सुनाई गई कुरआन को सुना और उन्हें फ़ूल माला पहनाकर मुबारक बाद भी दी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 