गर्मी में राहगीरों को राहत,इनायतपट्टी में एक दशक से चल रहा शुद्ध पेयजल और गुड़-बताशे की सेवा
उपदेश टाइम्स न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज उतरांव।प्रयागराज के हंडिया तहसील स्थित इनायतपट्टी गांव में एक अनूठी सेवा पिछले दस वर्षों से जारी है। फूलपुर-सैदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित इस गांव में समाजसेवी मोहम्मद इरशाद राहगीरों को शुद्ध पेयजल और गुड़-बताशे की सेवा प्रदान कर रहे हैं।
इरशाद ने यह सेवा अपने पिता हाजी अब्दुल गफ्फार से प्रेरणा लेकर शुरू की। उनका मकान मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां वे पूरी गर्मी के दौरान हर राहगीर को बिना किसी भेदभाव के शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते हैं।इजहार सिद्दीकी उर्फ गुड्डू के अनुसार इस नेक कार्य से उन्हें मानसिक शांति मिलती है। यह कार्य लगातार 25 वर्षों से चला रहा है। समाजसेवी गुड्डू का कहना है कि यह कार्य करने से काफी सुकून की प्राप्ति होती है।
गंगा-जमुनी तहजीब के लिए प्रसिद्ध इनायतपट्टी में इस सेवा की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।उक्त अवसर पर अशद एडवोकेट,डॉक्टर तारा सिंह पटेल,अधिवक्ता राकेश कुमार पटेल,अजीत सिंह पटेल, मोहम्मद शमीम, आकिल खान और भोला यादव मोहम्मद इमरान समाजसेवी जैसे क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की है। इरशाद ने अन्य लोगों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आने की अपील की है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 