मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र की परमानंद पुर गांव में मकान के विवाद में दबंगों ने बीते 5 जून को महिला की जमकर पिटाई कर दी थी।वहीं बेटे ने अपनी मां को लेकर लहूलुहान स्थानी थाने पर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने फौरन प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया था। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। परमानंद पुर थाना हडिया निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव जो एक किसान है। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार में जमीन व मकान को लेकर विवाद चल रहा है। बीते 5 जून को धर्मेंद्र की माता सुशीला देवी परिवार में बिजली के बिल को लेकर बातचीत करने के लिए गई थी। इतने में कहां सुनी हो गई और दबंगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।पिटाई में विधवा महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोग पुलिस को सूचना दिए। वही लहुलुहान अवस्था में बेटा धर्मेंद्र अपनी मां को लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने फौरन विधवा महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में काफी दिनों तक इलाज चला और हालात में सुधार आई। पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर अंकित कुमार पुत्र विजय बहादुर व अनुज कुमार पुत्र विजय बहादुर के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। धर्मेंद्र का आरोप है कि पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे जाने के बाद से आज तक आरोपीयो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि यहां तक की घटनास्थल की जांच भी करने नहीं गए। पीढ़ीत धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपियों द्वारा मुकदमे में समझौता करने का दबाव दिया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री डीजीपी कमिश्नर प्रयागराज को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
संदिग्ध अवस्था में घर से 500 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव 