दबंगों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को मिल रही है जान से मारने की धमकी
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
मुकदमा में समझौता करने का बना रहे दबाव
उतराव। उतराव थाना क्षेत्र के बारों गांव में दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति को जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं मुकदमे में समझौता करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में बुजुर्ग दंपति ने स्थानी थाने समेत उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से मामले को अवगत कराया है। बारों थाना उतराव निवासी महादेव जो रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं। इनकी सगे भाई महावीर से जमीन का मामला चल रहा है। ड्यूटी के दौरान गांव में मिली जमीन में इनके भाई महावीर द्वारा इस्तेमाल किया जाता था। अब रिटायर्ड होने के बाद जब अपने जन्मभूमि गांव में आकर रहने लगे तो यह बात उनके परिवार के लोगों को नागवार लगने लगा तथा तरह-तरह के प्रताड़ना करने लगे।वही बुजुर्ग दंपत्ति ही गांव में रहता है। दंपति ने बताया कि इनके द्वारा जमीन को कब्जा करने की प्रयास में है। वही 14 अक्टूबर को दबंगों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को जमकर पिटाई की गई थी। जिसमें कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरी घटना 22 फरवरी को पुनः दबंगों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को जमकर पीटा जिसमें महिला बेहोश भी हो गई। पीड़ित महादेव की तहरीर पर पुलिस ने महावीर,महेंद्र कुमार, प्रमोद व राजेंद्र के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने 12 मार्च को मुकदमे में वांछित चल रहे राजेंद्र को जेल भी भेज दिया। अब दबंगों द्वारा मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। दंपति का कहना है कि उसकी जान की इनसे खतरा बना हुआ है।दंपति ने बताया कि उसकी पूरी जमीन कब्जा करने के दबंग फिराक में भी है। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानी थाने समेत उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 