टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव।पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है। प्रयागराज की बेटियों ने इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है। प्रयागराज जिले में टॉप 10 सूची में जिले के नीमी थरिया स्थित के डी पब्लिक इंटर मीडियट कॉलेज की एक छात्रा शांति पटेल ने अपना परचम लहराया है।आज उनकी सफलता पर विद्यालय काफी खुश है और परिवार के लोग खुशी से झूम उठे हैं। टॉप 10 सूची में शामिल होने वाली बेटी याकूबपुर जलालपुर थाना उतराव निवासी शांति पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और परिजनों व गुरुजनों को दिया है। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सफल छात्रा शांति पटेल को डीजे बाजे के साथ विद्यालय में काफिला निकाल कर स्वागत किया।
इन छात्राओं ने लहराया परचम
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रयागराज जिले के एक छोटे से गांव याकूबपुर जलालपुर निवासी छात्रा शांति पटेल के पिता हरिशंकर पटेल एक दिहाड़ी मजदूर हैं जो सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते है। छात्रा शांति पटेल शीकी हंडिया अपने ननिहाल मांमा के घर पढ़ाई करती थी मांमा का बड़ा सहयोग था। शांति पटेल ने 94.17% जिले में दसवीं रैंक प्राप्त की है। सफल छात्रा शांति पटेल दो बहने हैं भाई नहीं है। बड़ी बहन आरती पटेल ने 2019 में हाई स्कूल व 2021 में इंटर केडी इंटरमीडिएट कॉलेज से टॉप किया था। माता गृहणी हैं।
कम पढ़ाई में हासिल हुई ज्यादा सफलता
छात्रा शांति पटेल हाई स्कूल की टॉपर हैं और उन्होंने बातचीत में बताया कि उनके पिता मजदूर हैं। पढ़ाई में काफी संघर्ष था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कम समय में नियमित और संयमित पढ़ाई कर यह सफलता पाई है। सर्दी और गर्मी उन्होंने कभी नहीं देखा। उनका लक्ष्य सिर्फ एक था सफलता पाना, इसलिए धीरे-धीरे उन्होंने मेहनत और सफलता से मुकाम हासिल किया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ मन लगाकर पढ़े जो भी सवाल उनके मन में आ रहे हैं उन्हें एक बार नहीं बार-बार सुलझाने का प्रयास करें और वह सफल हो जाएंगे।
इसी क्रम में छात्रा शांति पटेल, नंदनी यादव,मुस्कान,मानसी,रवि पटेल,व इंटरमीडिएट की छात्रा गरिमा यादव,शुभ दर्शनी यादव, नीरज पटेल,अंजली यादव, सानिया यादव आदि को केडी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय सिंह व प्रबंधक नागेंद्र सिंह,दिनेश कुमार,वीरेंद्र कुमार, एकांत बहादुर,मुनाई लाल,शैलेश कुमार,उपेंद्र कुमार,जगदीश प्रसाद,अंजना,दिव्या सिंह,सोनम मिश्रा,फरहीन ने मुंह मीठा कराकर फूल मालाओं पहनकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। वही कार्यक्रम में अपना दल एस नेता व जिला पंचायत सदस्य अशोक केसरवानी,बुधराम पटेल,पवन कुमार,गुलशन,रंगबहादुर,रजिया, प्राची,वीरेंद्र कुमार,कमल सिंह बजरंग आदि लोग उपस्थित रहे।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
संदिग्ध अवस्था में घर से 500 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव