पड़ोसियों ने बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीटकर की हत्या, मचा कोहराम

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। थाना सुमेरपुर के इंगोहटा गांव में एक बुजुर्ग गांव के ही कुछ लोगों ने लाठियों से जमकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग एसपी से की है।
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक की भतीजी सावित्री ने बताया कि इंगोहटा गांव निवासी 72 वर्षीय उसके चाचा राम सिंह गांव में प्लास्टिक के सामान की दुकान किए हुए थे। बीते 12 मार्च की शाम जब उसका पिता दुकान का हिसाब किताब कर रहा था। उसी समय गांव के कुछ लोग नशे में आए और उसके पिता से पांच हजार रुपयों की रंगदारी मांगने लगे। जिस पर पिता ने मना कर दिया तो आरोपितों ने दुकान में रखी कुर्सी व अन्य सामान तोड़ दिया और गुल्लक में रखे 13 हजार रुपये तथा बहू रामदेवी का मंगलसूत्र छिनाकर ले गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित दुकानदार ने इंगोहटा चौकी पुलिस व थाना सुमेरपुर पुलिस से की थी। लेकिन आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार की सुबह 11 बजे फिर से आरोपित दुकान में आ धमके और राम सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपितों ने राम सिंह को जमकर लाठियों से पीटा। भतीजी का आरोप है कि उसके चाचा पर गुलेल से भी हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में बुजुर्ग दुकानदार को लेकर स्वजन थाना सुमेरपुर पहुंचे। जहां इलाज कराने की बात कहते हुए उन्हें टरका दिया गया और जिला अस्पताल लाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक की बहू रामदेवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और उसके चार पुत्र व एक पुत्री हैं। इस संबंध में सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।