गल्ला मंडी में खुले तीन गेहूं खरीद केंद्र, पहले दिन रहा सन्नाटा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम, विपणन शाखा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। सोमवार को तीनों केंद्रो के प्रभारियों ने मंडी के चबूतरा संख्या एक में अपने-अपने बैनर टांग दिए हैं लेकिन चबूतरे में गल्ला आढ़तियों का माल डम्प होने के कारण अभी तक कील कांटा केंद्रो में नहीं पहुंच सका है। सभी केंद्र प्रभारियों को खरीद की आवश्यक सामग्री मंडी की समिति की ओर से मुहैया करा दी गई है।
इस वर्ष नवीन गल्ला मंडी में तीन गेहूं खरीद केंद्र सोमवार को खोले गए हैं। इस वर्ष अभी तक मंडी समिति का खरीद केंद्र खुलना तय नहीं हो सका है। विपणन शाखा केंद्र प्रभारी रणजीत सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के शुभम त्रिपाठी ने बताया कि खरीद करने के लिए कांटा नमी मापक यंत्र, पंखा, छन्ना, धूल मिट्टी मापक यंत्र, बोरे उपलब्ध हो गए हैं। स्टेशनरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। विपणन शाखा के प्रभारी ने बताया कि अभी तक 12 किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। क्रय विक्रय में अभी तक कोई पंजीयन नहीं हुआ है। केंद्र सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोले जाएंगे। मंडी सचिव बृजेश कुमार निगम ने बताया कि तीन दिन में चबूतरा खाली करने के निर्देश व्यापारियों को दिए हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट