एके-47 गैंग के जिला बदर सदस्य ने साथियों के साथ तोड़फोड़ कर फूंक दी कार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में सक्रिय एक-47 गैंग के जिला बदर सदस्य ने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर आग के हवाले कर दिया। कार मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करके गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है। साथ ही दो अन्य को भी हिरासत में लिया है। एक युवक फरार है।
वार्ड 16 की निवासी सीमा तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 मार्च को रात 11 बजे कस्बा निवासी मोहित सिंह, राज सिंह, मयंक सिंह, शिवम गुप्ता ने अकारण गाली गलौज शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मोहल्ले के अन्य लोगों के ललकारने पर सभी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इधर सभी ने मिलकर कार में लगी आग बुझाई। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मोहित सिंह, राज सिंह, शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मोहित सिंह जिला बदर अपराधी है। पुलिस ने इसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। राज सिंह व शिवम गुप्ता से पूंछतांछ की जा रही है। मयंक सिंह फरार हो गया है। बताते हैं कि सभी युवक एक-47 गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और आए दिन लोगों के साथ झगड़ा फसाद करते रहते हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 