नारीशक्ति संस्था द्वारा महिला दिवस एवं होली उत्सव पर नगर की तीन महिला विभूतियों का नारीशक्ति से किया गया सम्मान

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
बिलासपुर।अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली पर्व की पूर्व संध्या पर नारी शक्ति छत्तीसगढ़ बिलासपुर संस्था द्वारा स्थानीय विकाश नगर 27 खोली स्थित आनंद अपार्टमेंट में भव्य आयोजन किया गया । इस वर्ष का सम्मान महिला दिवस पर नगर की तीन महिला विभूतियों को सर्वश्री प्रथम ख्याति प्राप्त कवियत्री साहित्यकार श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता को,समर्थ चेतना मंच की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजली चावड़ा को एवं बच्चों के लिये जीवन समर्पित करने वाली बहन अनिता रात्रे को संस्था की डॉ शकुंतला जितपुरे,डॉ उषा किरण बाजपेयी,इन्द्ररा चौधरी,मंजु पाटनी,संध्या तिवारी,ममता मिश्रा,त्रिवेणी भोई,क़ामनी पांडेय,डॉ रश्मि बाजपेयी ने श्रीफल,साल,पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति क़ामनी पांडेय ने किया । संस्था की अध्यक्ष डॉ उषा किरण बाजपेयी ने संस्था की चल रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये सभी बहनों का रोचना तिलक कर सुगंध से स्वागत किया गया । तत्पश्चात होली फाग गीत,भजन,कविता पाठ बबली चन्द्राकर,बिसेन,किरण शुक्ला,द्वारा प्रस्तुत किया गया । नारीशक्ति की अध्यक्ष ने प्रत्येक बहनों से परची उठाकर विभिन्न सामाजिक विषयों स्वच्छता,पर्यावरण,क़ानून,योग विज्ञान,कला एवं संस्कृति,धर्म का आचरण आदि विषयों पर तीन मिनट में विचार रखने आमंत्रित किया जिसकी सभी बहनों ने तारीफ़ की
कार्यक्रम के अंत में सभी बहनो ने सूखी होली गेंदें गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा कर सामूहिक नृत्य का आनंद लिया। आभार प्रदर्शन डॉ रश्मि बाजपेयी,त्रिवेणी भोई द्वारा किया गया स्वल्पाहार का सभी बहनों ने आनंद उठाया।उक्त अवसर पर नगर की प्रबुद्ध नारी शक्ति प्रमुखता से डॉ उषा किरण बाजपेयी,बिन्नी सलूजा,इंद्रा चौधरी,त्रिवेणी भोई,माया चंद्राकर,कंचन कौशिक,अनंता मनोहर,डॉ शकुंतला जितपुरे,अंजली चावड़ा,संध्या तिवारी,कामनी पांडेय,प्रीति तिवारी,ममता मिश्रा,मंजु पाटनी,किरण शुक्ला,शृष्टी गोस्वामी,कमलेश्वरी,सरिता,डॉ रश्मि बाजपेयी,रश्मि रामेश्वर गुप्ता,पटेल मेम,पूनम शुक्ला,मृदुला अवस्थी सहित काफ़ी संखियाँ में नारीशक्ति उपस्थित रही।