संयुक्त टीम ने की शराब व बीयर की दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : होली के मद्देनजर शराब व बीयर की दुकानों में आबकारी, पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कुछ ठेकों में गंदगी मिलने पर संचालक को फटकार लगाते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए।
बुधवार की शाम सदर एसडीएम शालिगराम के साथ सीओ सदर राजेश कमल व आबकारी निरीक्षक स्वपनिल सिंह ने मुख्यालय में संचालित देसी व अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों में छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले बस स्टैंड के पास संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान को चेक किया। यहां पर बार कोड से शराब की गुणवत्ता को देखा। इसके बाद टीम ने पुरानी टाकीज के पास स्थापित देसी शराब की दुकान जाकर निरीक्षण किया। जहां कुछ गंदगी मिली। जिस पर संचालक को सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टाक रजिस्टर और सीसी कैमरों की स्थिति को भी जांचा। टीम ने नगर पालिका के सामने संचालित बीयर की दुकान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क कानपुर सागर हाईवे स्थित शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक स्वपनिल सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टाक के अनुसार ठेके में उपलब्धता पाई गई। कहीं भी कोई कमी नही मिली। इस कार्रवाई से संचालकों में खलबली मची रही।
कल सुबह से शाम पांच बजे तक को बंद रहेंगें सभी ठेके
आबकारी अधिकारी अवधेशराम ने बताया कि होली के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 मार्च की सुबह से शाम पांच बजे तक सभी अंग्रेजी, देसी शराब, बीयर व भांग की दुकानों के ठेके बंद रहेंगें। इस दौरान यदि कोई भी दुकान संचालित पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंदी के दिन दुकानों का संचालन कतई नही किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 