कुछेछा डिग्री कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम, उड़ा अबीर व गुलाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। होली से पूर्व कुछेछा डिग्री कालेज में रंगोत्सव के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह से रंगोत्सव पर्व मनाया।
मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सभी विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों ने रंगोत्सव मनाया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा.वंदना के दिशा निर्देशन में नृत्य गीत की प्रस्तुति के साथ सब ने मिलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाया। इस मौके पर पारुल सोनी, कशिस, रूबी, गार्गी, श्रेया, प्रांशी अनामिका आदि विद्यार्थियों ने होली के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।महाविद्यालय की प्राचार्य डा.वंदना कुमारी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। अपने गिले शिकवे मिटाकर हम सब अनुशासन पूर्वक रंगोत्सव मनाएं और समाज को अच्छा संदेश दें। इस कार्यक्रम का आकर्षक मंच संचालन डा.आलोक कुमार तथा डा.शिल्पी राय ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 