हाईवे पर घायल मिले कर्मचारी की इलाज दौरान कानपुर में मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । घर से पैदल टहलने के लिए निकले कर्मचारी जोल्हूपुर स्टेट हाईवे पर घायल पड़ा मिला था। जिसका कानपुर में शुक्रवार की सुबह कर्मचारी की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सदर कोतवाली के गौरा देवी नई बस्ती मुहल्ला निवासी ब्रजेश तिवारी उर्फ सोनू पुत्र रामप्रसाद तिवारी एक कंपनी में फाइनेंस कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। बीती 21 फरवरी को वह रोजाना की तरह सुबह पैदल कुरारा जोल्हूपुर स्टेट हाईवे पर टहलने के लिए निकला था। तभी स्वजन को उसके सदर कोतवाली के बदनपुर गांव के पास घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। जिसकी शुक्रवार की सुबह चार बजे इलाज के दौरान अचानक मौत हो गई। वह तीन भाइयों में मंझला और शादीशुदा था। मृतक की इस संदिग्ध मौत से स्वजन भी परेशान हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 