अवैध खनन पर डीएम ने लगाया 15 दिनों में 86.02 लाख का जुर्माना
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि इस अभियान के क्रम में अभी तक 21 उपखनिज मौरंग के स्वीकृत संचालित खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच की गई। जांच में आठ पट्टाधारको द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन करते तथा खनन क्षेत्र में अनियमितताएं मिलने पर लगभग 86.02 लाख रुपये आरोपित करते हुए नोटिस जारी की गई। इसके अलावा जनपद में चार स्थानों पर अवैध खनन व परिवहन पर रोकथाम के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। जो लगातार संबंधित स्थलों पर जांच कर रही हैं। जनपद में माह फरवरी में एक मामले में मुकदमा, सात मामलों में परिवाद/आख्या तथा 194 वाहनों में जुर्माना/ शमन से 87.08 लाख रुपये राजकीय कोष में जमा कराया गया है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में माह फरवरी 2025 तक 19 प्रथम सूचना रिपोर्ट, 79 मामलों में परिवाद/आख्या तथा 1836 वाहनों पर जुर्माना करते हुए 11.34 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति की गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट