ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर की सचिव को हटाने की मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ग्राम सचिव से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सचिव को हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि तीन में सचिव को नही हटाया गया तो अनशन करेंगें।
विकासखंड मौदहा के भुलसी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उनके गांव में तैनात सचिव ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। पात्र लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है और गरीब मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांव के विकास कार्य भी नहीं हो रहे हैं। सचिव की इस लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं। जिसके चलते ग्रामीणों ने गुरुवार को सचिव के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए उसके हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि यदि तीन दिन में सचिव को नहीं हटाया गया तो वह लोग कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में अनशन करने को मजबूर होंगे। डीएम ने जांच कराने की बात कही है। इस मौके पर निवासी हरिकृष्ण, अवधबिहारी, राजकुमार, बच्चा सिंह, अनुरूद्ध सिंह परिहार, रामचरन प्रजापति, आशाराम, सुखलाल, कुसमा, भूरी, गुड्डन, रामनी, गायत्री, विपतिया, रामचरन, सुरेशा, गैदी, मिड़िया मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट