कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में आमरण अनशन पर बैठा वरिष्ठ अधिवक्ता
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : मांगों को लेकर एक वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। अधिवक्ता ने समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
अनशन पर बैठे अधिवक्ता हरपाल सिंह सेंगर ने मांग करते हुए कहा किलुटेरों द्वारा लूटी गई गाड़ी जो स्वाती नागपुर के नाम रजिस्टर्ड है उसे सचेडी थाना में तैनात एक एसआइ द्वारा अपने तालवानी निर्णय से लुटेरों को गाड़ी सौंप दी गई। जिसे स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा वापस कराया जाए। लुटेरों से लूटे गए 35000 रुपये वापस कराए जाएं। फर्जी नोटरी की जांच सक्षम अधिकारी से कराई जाए। लूट के समय का वीडियो एसआइ से सार्वजनिक कराया जाए। छह माह से गाड़ी लुटेरों के पास है क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। कानून व संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले एसआइ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता के साथ अनशन में अधिवक्ता संघ के महामंत्री शैलेंद्र कुमार सचान मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 