परीक्षा देकर घर जा रही छात्राओं की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मुख्यालय से परीक्षा देकर पिता के साथ बाइक से वापस जा रही छात्रा व उसकी सहेली को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्राएं छिटक कर दूर जा गिरी। जबकि चालक बाइक समेत डंपर के नीचे जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को डंपर के नीचे जैक लगाकर बाहर निकलवाया और गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य भेजा। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बस स्टैंड में आवागमन बाधित हो गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कानपुर सागर मार्ग को सुचारू करवाया। वहीं बांदा मार्ग में अभी भी जाम लगा हुआ है।
मुख्यालय के इस्लामिया इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गई खुशी पुत्री राम प्रकाश व खुशी पुत्री राजू निवासी बरुआ अपने पिता रामप्रकाश के साथ बाइक से वापस गांव जा रहे थे। तभी शाम करीब सवा छह बजे कस्बे के बस स्टैंड में बांदा मोड पर बालू भर के आ रहे डंपर ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्राएं छिटक कर दूर जा गिरी। वहीं राम प्रकाश बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को डंपर में जैक लगवा कर बाहर निकलवाया और गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं दोनों छात्राएं मामूली रूप से चुटहिल हो गई। इस घटना से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया। वहीं बांदा मार्ग में अभी भी जाम लगा हुआ है। पुलिस डंपर को हटवाने के प्रयास में जुटी हुई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 