हाईस्कूल की परीक्षा में 510 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, उड़नदस्ते रहे सक्रिय
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को सुबह पाली में हाईस्कूल की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में कुल 510 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं उच्चाधिकारियों के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह पाली में हाईस्कूल के गणित के प्रश्नपत्र को लेकर खासी चौकसी रखी गई। सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने दिया गया। सुबह पाली में हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 10469 परीक्षार्थियों में से 9959 ने परीक्षा दी तथा 510 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सुबह पाली में इंटरमीडिएट में व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों के पंजीकृत कुल 233 परीक्षार्थियों में से 225 ने परीक्षा दी तथा आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शाम पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नही रहा। शाम पाली में संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत कुल 3486 परीक्षार्थियों में से 3345 ने परीक्षा दी तथा 141 ने परीक्षा छोड़ दी। डीआइओएस समेत अन्य उड़न दस्ता प्रभारियों के द्वारा परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 