एबीवीपी ने आयोजित कराया नगर खेल कुंभ, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत आयाम के तहत नगर खेल कुंभ कार्यक्रम के आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम व विशिष्ट अतिथि पीयूष यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने युवाओं को खेलकूद में बढ़ चढ़कर भागीदारी तथा युवाओं को नशे से दूर रहकर शारीरिक, मानसिक विकास की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया। वहीं नगर उपाध्यक्ष पीयूष यादव ने सभी खिलाड़ियों को एबीवीपी के कार्यों का वैश्विक स्तर पर सहयोग व संगठन की गतिविधि के बारे में बताकर उनकी हौसलाफजाई की। इस मौके पर क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, आर्म रेसलिंग समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक आलोक श्रीवास, अभय प्रताप सिंह, रामबाबू, दानिश अहमद, भूपेंद्र, नितिन, आशीष, पूर्वी, आयशा, हिना, अंश, शुभम, हर्षित, लकी मौजूद रहे। संचालन अभय प्रताप सिंह ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 