नदी के रास्ते संगम में डुबकी लगाने नाव से चल दिए ग्रामीण, 227 किमी.का तय करेंगें सफर
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। महाकुंभ में स्नान करने की आस्था को लेकर कुछ ग्रामीण यमुना नदी के सहारे प्रयागराज से लिए रवाना हो गए हैं। जो रविवार की सुबह प्रयागराज पहुंचेंगें। जहां पर वह संगम में स्नान करेंगें और फिर इसी रास्ते नाव से वापस अपने गांव आएंगें।
विकासखंड सुमेरपुर के पत्योरा गांव निवासी रामू, रामकरण, रामबिहारी, उमाशंकर, ऊदल व कमल अपने रिश्तेदार महावीर, सुखरानी, सत्येंद्र, रामकली, विमला, रामबरन दास त्यागी, वासुदेव, सुशील, ओमप्रकाश निवासीगण असवारमऊ के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे नदी के रास्ते प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। इनके साथ असवारमऊ का ग्राम प्रधान महावीर भी शामिल हैं। पहले इन लोगों के द्वारा नाव को पताका लगाकर तैयार किया गया और फिर उसके बाद जयश्रीराम का उद्घोष के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रयागराज जाने को लेकर काफी समस्या हो रही है। ट्रेन में सीट नही मिल रही है मारामारी मची हुई है और सड़क के रास्ते जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसके कारण समय के साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ऐसे उन्होंने नदी के रास्ते प्रयागराज जाने का सोचा और मोटर वाली नाव के सहारे अपनी यात्रा शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नदी के रास्ते करीब 227 किलोमीटर का वह सफर तय करेंगें। अभी वह किशनपुर पहुंचे हैं। रविवार की सुबह करीब चार बजे सभी लोग प्रयागराज पहुंच जाएंगें जहां पर वह आस्था की डुबकी लगाएंगें और फिर इसी यमुना नदी के रास्ते वापस गांव की ओर चल देंगें।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 