मौरंग लेने आए ट्रक के बैक करते समय चपेट में आए दो युवक, मौत
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। थाना चिकासी के इछौरा गांव स्थित बेतवा नदी में संचालित मौरंग खदान में शुक्रवार को मौरंग भरने आए ट्रक ने बैक करते समय ट्रैक पर सो रहे दो युवकों को कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान उरई में मौत हो गई घटना से खदान कर्मी व संचालकों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है तथा मृतक के पिता ब्रह्मानंद की तहरीर पर ट्रक व चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है, ट्रक चालक मौके से भाग गया है।
थाना चिकासी के इछौरा गांव के पास बेतवा नदी में खंड संख्या 25/18 मौरंग खदान संचालित है, खदान में मौरंग भरने वाली अड्डी में जालौन जिले के कदोरा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मानवेंद्र पुत्र ब्रह्मानंद एवं जालौन जिले के जमराई गांव के लूची का डेरा निवासी राघवेंद्र पुत्र राजेंद्र पाल ट्रकों में मौरंग भरने का काम करते थे बीती रात में काम निपट जाने के बाद दोनों खाना खा पीकर अड्डी के ट्रैक पर ही सो गए शुक्रवार को अल्प सुबह ट्रक संख्या up 78 jt 7109 मौरंग भरने आया और अड्डी पर लगाने के लिए ट्रक बैक करते समय ट्रैक पर सो रहे मानवेंद्र व राघवेंद्र के ऊपर चढ़ गया जिससे मानवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी होते ही खदान संचालक व कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन फानन गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को इलाज हेतु उरई ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से भाग गया घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए, मृतक मानवेंद्र के पिता ब्रह्मानंद ने घटना की तहरीर चिकासी थाना पुलिस को दी है पुलिस ने ट्रक को सीज कर ट्रक चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281,106(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर संतोष कुमार का कहना है कि मानवेंद्र व राघवेंद्र अड्डी के ट्रैक पर सो रहे थे ट्रक बैक करते समय चालक ने उनको नहीं देख पाया जिससे वह ट्रक की चपेट में आकर कुचल गए जिससे दोनों की मौत हो गई है ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा मृतक मानवेंद्र के पिता ब्रह्मानंद की तहरीर पर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, घटना से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                