भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर, 31 अक्टूबर 2025: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कानपुर नगर जिला प्रशासन द्वारा मेरा युवा भारत (MY Bharat) के सहयोग से ‘सरदार@150 पदयात्रा’ का आयोजन किया गया। जिले में दो स्थानों पर आयोजित इन पदयात्राओं में ‘एक भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प के साथ 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
*कानपुर नगर- दक्षिण में आयोजित पहली पदयात्रा*
कानपुर दक्षिण क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन सचान चौराहा, गोविंद नगर से दीप सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर तक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सलिल विश्नोई, माननीय विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती प्रमिला पांडेय, माननीय महापौर, कानपुर नगर, श्री महेश त्रिवेदी, माननीय विधायक-किदवई नगर, श्री रघुनंदन भदौरिया, पूर्व विधायक, और श्री शिवराम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, कानपुर नगर उपस्थित रहे। पदयात्रा में अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के सदस्य, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक एवं बीएसजी स्वयंसेवकों सहित 550 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में पदयात्रा के साथ-साथ ‘नशा मुक्त भारत शपथ’, एकता शपथ और आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि श्री सलिल विश्नोई का संबोधन: “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से देश की 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोया। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हमें एक सशक्त, एकजुट और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए कृतसंकल्प रहना होगा। आज की यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
*कानपुर नगर- उत्तर में आयोजित दूसरी पदयात्रा*
कानपुर उत्तर क्षेत्र में पदयात्रा मूलगंज चौराहा, मूलगंज से चंद्रिका देवी मंदिर चौराहा तक आयोजित की गई। इस पदयात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा, माननीय सांसद (राज्यसभा) एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री रमेश अवस्थी, माननीय सांसद-कानपुर नगर, श्रीमती प्रमिला पांडेय, माननीय महापौर, कानपुर नगर, और श्री अरुण दीक्षित, माननीय विधायक उपस्थित रहे। पदयात्रा में अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के सदस्य, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक एवं बीएसजी स्वयंसेवकों सहित 550 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान पदयात्रा, नशा मुक्त भारत शपथ, एकता शपथ और आत्मनिर्भर भारत शपथ जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा का संबोधन: “सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति ने भारत को एक सुदृढ़ राष्ट्र बनाया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता से बड़ा कोई मूल्य नहीं है। आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए।”
दोनों पदयात्राओं में प्रतिभागियों ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’, ‘एक भारत-आत्मनिर्भर भारत’, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ जैसे उद्घोष लगाते हुए अपार उत्साह और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया। पदयात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लिया।
यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगी संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की!

चडारी तालाब को अमृत सरोवर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित:सीडीओ
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के निर्देश
अपर जिला जज ने जिला कारागार में निरूद्ध बंदियो को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल को नमन, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली गई शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अखंड भारत के सूत्रधार थे सरदार पटेल — पं रवीन्द्र शर्मा 