धूमधाम से निकली गई शोभा यात्रा, उमड़ा लोगो ए जनसैलाब
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भारी जन समूह के साथ कस्बे के बड़ी देवी मंदिर में राम कथा शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा की शोभा यात्रा बैंड़ बाजा झांकियां घोड़ा पालकी के साथ भारी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे बूढ़े युवा पीले वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं भक्तिमय गीत गुनगुनाते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए निकली गई। जहां महिलाएं एवं युवा बच्चे थिरकते नजर आये
गत वर्षों की भति इस वर्ष भी भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग व युवा पीले वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं सर में कलश लेकर कस्बे के बड़ी देवी मंदिर से शोभा यात्रा की शुरुआत कर थाना चौराहा माली कुआं चौराहा से तहसील रोड बंश नाला से होकर बड़ी देवी मंदिर में समापन किया गया शोभा यात्रा 7 फरवरी शुक्रवार के दिन पूर्व नियोजित ढंग से निकल गई 8 फरवरी से सप्त दिवसीय भागवत कथा एवं राम कथा की शुरुआत वृंदावन धाम से पधारेआचार्य श्री पुरुषोत्तम शरण जी महाराज के मुखारविंद से नगर वासी एवं क्षेत्रवासी रसपान कर अपने को धन्य बनाएंगे । शतचंडी महा यज्ञ एवं भागवत कथा 8 फरवरी से नियमित 1:00 से 5:00 बजे तक शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा सुनाई जाएगी। राहुल राज एंटरप्राइजेज कानपुर की ओर से भव्य जागरण एंव झांकियां का प्रदर्शन 10 फरवरी से 16 फरवरी तक नियमित रूप से रात 8:00 बजे से किया जाएगा राम कथा शाम 5:00 बजे से शुरुआत की जाएगी यज्ञ की पूर्ण आहुति 16 फरवरी एंव सोमवार 17 फरवरी को विशाल कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी नगर एंव क्षेत्रवासी भागवत कथा व मर्यादा पुरुषोत्तम राम कथा एवं झांकियां का आनंद लेकर पूर्ण लाभ अर्जित करें। शोभायात्रा में भक्ति में संगीत के साथ युवक यूतियां थिरकते कते नजर आए जहां यह दृश्य देखते ही बनता है

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                