आज से बिना हेलमेट किसी भी दो पहिया वाहन चालक को नही मिलेगा पेट्रोल
हमीरपुर। ध्वजारोहण के बाद आज से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट जिले के किसी भी पंप में पेट्रोल नही मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में भी कई बार पंप संचालकों को चेतावनी दे दी थी। यदि इसके बाद भी कोई पंप संचालक पेट्रोल देता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण के बाद इस नियम को लागू किया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन की इस पहल को 26 जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सभी पंप संचालकों व वाहन चालकों को इस संबंध में सूचना दे दी गई थी। ताकि लोग पहले से ही इसके लिए जागरूक हो जाएं। अब वह समय आ गया है जब जिले के किसी भी पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही दिया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 