कन्नौज तिर्वा कोतवाली के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत एक घायल
कन्नौज/उपदेश टाइम्स
साथी को घर छोड़ने जा रहे बाइक सवार युवा व्यापारी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में व्यापारी की मौत हो गई,जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक तिर्वा नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मो. इकराम के चार पुत्र जिनमें सब्बान, नोमान, फुरकान और हिफजान हैं।इकराम का सबसे छोटे पुत्र 38 वर्ष हिफजान सिद्दीकी की बीते दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। बीते शनिवार की रात हिफजान अपने निजी काम से ठठिया रोड/कन्नौज मार्ग की ओर अपनी बाइक यूपी 74 एम 4631से गया था। हिफजान के साथ उनका साथी मोहल्ला दुर्गानगर तिर्वा जगराज 30 वर्ष पुत्र मोतीलाल भी मौजूद था।
रात 11 बजे के करीब बाइक सवार दोनों युवक घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में ही हिफजान को अपने साथी जगराज को उसके घर छोड़ना था। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक एसबीआई बैंक के पास पहुंचे इसी दौरान तिर्वा की ओर से कन्नौज की ओर जा रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा।हादसे में गंभीर रूप से घायल युवाओं के परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने हिफजान की मौत की पुष्टि कर दी।
दुर्घटना में घायल जयराज की हालात में सुधार नहीं हो रहा था तिर्वा मेडिकल कॉलेज से जय राज को हैलेट हॉस्पिटल भेजा गया है, तथा हिफजान के शव को शनिवार रात मोर्चरी में रखवा दिया गया था। रविवार को मृतक हिफजान के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। शाम चार बजे के करीब मृतक के शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। सभी की आंखें नम थी। मृतक के भाई सफवान ने कोतवाली में आवश्यक कार्यवाही हेतु तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, सीसीटीवी कैमरों से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को अति शीघ्र तलाश कर लिया जाएगा । जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 