सड़क के बीचोबीच लेटकर सफाई कर्मी ने किया हंगामा, लगी भीड़
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एक सफाई कर्मचारी के द्वारा कुछ देर के लिए इस तरह से लोगों को परेशान किया गया कि लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद मामला शांत हुआ। यह कर्मचारी बीच रोड पर लेट गया और इसके न हटने से वाहनों की निकासी में परेशानी हुई।
शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी सफाई कर्मचारी विनोद कुमार नौबस्ता मुहल्ला स्थित देसी शराब ठेका के पास बीच सड़क पर बीचोबीच लेट गया। कर्मचारी के सड़क पर लेटने पर जाम की समस्या हो गई और कई वाहन किनारे से निकलने लगे। इसी बीच एक एंबुलेंस भी निकली। जो कुछ देर खड़ी रही और बाद में उसे किसी तरह से निकाला गया। युवक के इस ड्रामे को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने उसे सड़क से हटाना चाहा तो उसके द्वारा अभद्रता की जाने लगी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                