धरना प्रदर्शन में बोले स्वास्थ्य कर्मी, हमारी मांगें पूरी हों-चाहे जो मजबूरी हो
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को मांगपत्र सौंपते हुए बताया कि किसी भी कर्मचारी का अकारण बिना स्पष्टीकरण लिए एवं बिना नोटिस दिए वेतन न रोका जाए। मौदहा सीएचसी में तैनात रेखा देवी एएनएम और गोहांड सीएचसी में तैनात एएनएम कौशल्या देवी तथा सुमेरपुर में तैनात एएनएम रीीता सोनी का रुका हुआ वेतन तत्काल उनके खातों में भेजा जाए। कुरारा सीएचसी में तैनात एएनएम जो कि कैंसर रोग से पीड़ित थी उनके इलाज का मेडिकल क्लेम डेढ़ वर्ष पहले शासन से स्वीकृत मिलने के बाद भी आज तक भुगतान नही किया गया। जिसका तुरंत भुगतान कराया जाए। एएनएम के साथ फील्ड से काम करने पर होने वाली समस्या को आसान बनाते हुए समाधान किया जाए। आशा एवं आशा संगीनी के द्वारा बनाए गए सभी सही बाउचरों के भुगतान में कटौती न करते हुए पूरा भुगतान किया जाए तथा उनकी योग्यता का अनुसार काम करवाया जाए। इसके अलावा अन्य समस्याओं को रखा और निराकरण की मांग की। इस मौके पर भागवती पांडेय, सुनीता बाजपेई, अंजू वर्मा, पूनम सिंह, ऊषा कुशवाहा, आशा निगम मौजूद रहीं।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                