आग लगने से झुलसे किसान की जिला अस्पताल में इलाज दौरान मौत
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। आग लगने से झुलसे किसान की जिला अस्पताल में शनिवार को इलाज दौरान मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल से शव को मोर्चरी भेजकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
थाना सजेती के हरदौली गांव निवासी 71 वर्षीय किसान लखनलाल बीती आठ जनवरी को अपने खेतों की रखवाली कर रहा था। रात में सर्दी का मौसम होने के कारण उसने आग जला ली और वहीं झोपड़ी में सो गया। तभी आग की चपेट में झोपड़ी जल गई और उसमें लेटा किसान भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और झुलसे किसान को लेकर जिला अस्पताल आए। जहां उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे इलाज दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट