इलेक्ट्रो होम्योपैथिक अस्पताल में मनाया गया डा.काउंट सीजर का जन्मदिन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के आविष्कारक डा.काउंट सीजर मैटी का 216वां जन्मदिन जिला प्रभारी इएच गणेश सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर एवं केक काटकर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक धर्मार्थ चिकित्सालय पटकाना हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के बुंदेलखंड प्रभारी इएच डा.नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। चिकित्सक अपने कर्तव्य पर डटे रहें। धर्मार्थ चिकित्सालय की चिकित्सका डा.मानसी पटेल व डा.कंचन गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सालय में सबसे ज्यादा पीसीओडी व बच्चेदानी में गांठ एवं रक्त अल्पता से पीड़ित महिलाएं व बीस से 25 वर्ष की युवतियां इलाज के लिए प्रतिदिन आया करती हैं। यह बीमारियां आजकल के खान-पान से व रसायनों के प्रयोग से बढ़ रही हैं। इसी क्रम में जिला इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रभारी डा.गणेश सिंह विद्यार्थी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-6 के आदेशों के अनुरूप कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ के मीडिया प्रभारी जनपद हमीरपुर इएच डा.मेहर मधुर निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा हानिरहित है। इस मौके पर इएच डा.देवानंद सागर, डा.भूपेंद्र सिंह भदौरिया, डा.विपाशा, डा.मानसी, डा.स्वाती खरे, डा.रंजना, डा.रजनीश खरे मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 