डीएम व एसपी ने सुमेरपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थाने में आयोजित माह के प्रथम समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को सुनकर मातहतों को निस्तारण के निर्देश दिए।
माह के प्रथम समाधान दिवस में थाने पहुंचे जिलाधिकारी घनश्याम मीणा व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस में राजस्व से जुड़ी चार शिकायतें पंजीकृत की गई। किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। इस मौके पर एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के अलावा सभी पुलिस चौकी एवं हल्का इंचार्ज के साथ चकबंदी एवं राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 