माटीकला कारीगरों हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजना का आयोजन 7 नवम्बर को
कानपुर नगर, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर मण्डल, कानपुर अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाप्रबन्धक, उ०प्र० माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना–2025 का आयोजन दिनांक 07 नवम्बर, 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय, डी०आई० कैम्पस, कबीर भवन परिसर, जी०टी० रोड, कानपुर नगर में किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में मण्डल के सभी जनपदों के परम्परागत/पैतृक माटीकला कारीगर अपने तैयार उत्कृष्ट उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों के आधार पर विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार ₹15,000, द्वितीय पुरस्कार ₹12,000 तथा तृतीय पुरस्कार ₹10,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने मण्डल के सभी माटीकला से जुड़े परम्परागत एवं पैतृक कारीगरों से अपील की है कि वे इस पुरस्कार योजना में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन करें। अधिक जानकारी के लिए उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कबीर भवन, डी०आई० कैम्पस, जी०टी० रोड, कानपुर नगर से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, पाँच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मण्डी के धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण, धीमी खरीद पर जताई नाराजगी
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संवेदनशील पहल, दो दिव्यांगों की जिन्दगी में लौटी नई रोशनी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और व्यय सीमा तय ग्राम प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 1.25 लाख रुपये कर सकेंगे खर्च
कानपुर के 4 अधिवक्ताओं सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिले 