धर्म परिवर्तन कराने वाला फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौदहा कस्बे में एक हिंदू दलित परिवार को प्रलोभन दे कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे मौलानाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ धर्मांतरण का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। जिसमे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और एक फरार नामजद को बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नगर के पूर्वी तरौस वार्ड नंबर एक निवासी उर्मिला वर्मा पत्नी अजीत वर्मा ने कोतवाली मौदहा में तहरीर देकर बताया था कि दो साल से वह बीमार चल रही है जिसके बाद उसकी मुलाकात नूरुद्दीन पुत्र शकूर उर्फ बुद्धू निवासी छिपटहरी मर्दाना नाका बांदा से नगर के मथुरा मंदिर के पास से होने पर उसने घर में मजार बना फतिया करने और मुस्लिम धर्म कबूल करने का प्रलोभन दिया था। 10 जनवरी को नूरुद्दीन अपने भतीजे मेराज हसन निवासी छिपटहरी बांदा, खालिक पुत्र अज्ञात निवासी रागौल,इरफान पुत्र स्वर्गीय यूनुस खान निवासी हुसैनगंज मौदहा व मोहम्मद हनीफ पुत्र अच्छे पूर्वी तरौस मौदहा उसके घर आकर कमरे में बनाई गई मजार में फतिहा पढ़ने लगे और मेरे पति से धर्म परिवर्तन करने की बात कही जिस पर मेरे द्वारा धर्म परिवर्तन को मना करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के बाद घटना की जांच पड़ताल करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 3/1 (1) उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम, 251(2) बी एन एस व 5 (1) के तहत मामला दर्ज कर नूरुद्दीन, खालिद, इरफान व मोहम्मद हनीफ को जेल भेज दिया है जबकि पुलिस को पांचवें आरोपी मेंराज हसन की तलाश कर रही थी जिसे बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल अभी जारी है इस मामले में संलिप्त लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट