मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैकिंग में हमीरपुर को प्रदेश स्तर पर मिला पहला स्थान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के कुशल दिशानिर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके चलते माह दिसंबर 2024 की शासन द्वारा जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की विकास कार्यों से संबंधित विभागवार रैंकिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों का निस्तारण, दिव्यांग पेंशन, रबी फसल टेल फीडिंग व सिल्ट सफाई इन सभी कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। राजस्व से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की परियोजनाओं के अंतर्गत पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन, रबी खरीफ व जायद ई-खसरा, भूतपूर्व सैनिकों के परिचय के लिए आनलाइन सेवाएं में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। वही आरसीसीएमएस डैशबोर्ड , नामांतरण, पैमाइश, स्वामित्व डैशबोर्ड मे ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 90.30 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। हमीरपुर जनपद के अलावा अन्य कोई भी जनपद 90 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर सका हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी प्रकार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं/कार्यों को अच्छे ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखा जाए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 