फाइलेरिया अभियान को लेकर आयोजित हुआ प्रशिक्षण, दी गई जानकारी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित टीबी सभागार में फाइलेरिया अभियान के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रक्षितो का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पुष्पेंद्र ने बताया उपस्थित स्टाफ को प्रशिक्षण दिया और बताया कि जिले के दो ब्लाकों में यह अभियान चलेगा। जिसमें दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी।
इस मौके पर प्रशिक्षणकर्ता डिप्टी सीएमओ डा.पुष्पेंद्र तथा जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव, डब्ल्यूएचओ के डा.निशांत व सहयोगी संस्था पीसीआई व पाथ से राम राजीव सिंह व पंकज कुमार सिंह जिला समन्वयक द्वारा प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डा.कमलेशचंद्र डिप्टी सीएमओ, अनिल यादव जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी व डा.साक्षी प्रसाद पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट व समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया स्टाफ उपस्थित रहे। इस मौके पर चलाए जाने वाले फाइलेरिया अभियान को लेकर चर्चा की गई और दो वर्ष से अधिक आयु वालों को इस दवा को खिलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 