पुखरायां की टीम ने सायर को पांच विकेट से हराकर जीता मैच
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खड़ेही लोधन के गंगा सागर स्टेडियम में खड़ेही लोधन टूर्नामेंट मैमोरियल कप प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेले गए।जिसमे ने अकबरपुर ने राठ को चार विकेट से हरा दिया।तो वही दूसरे मैच मे पुखरायां की टीम ने सायर की टीम को 5 विकेट से पराजित कर दिया।
मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के गंगा सागर स्टेडियम में चल रहे खड़ेही लोधन टूर्नामेंट मैमोरियल कप प्रतियोगिता के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आये गोविंद विद्यालय इंटर कालेज गहरौली के पूर्व प्रधानाचार्य बलराम सिंह राजपूत ने फीता काट कर किया और मैच खेलने आये सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय भी लिया इसके बाद पहला मैच राठ व अकबरपुर की टीम के बीच खेला गया।जिसमें राठ की टीम ने पहले टॉस जीतकर
बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित12 ओवरो में 90 रन बनाए। जवाब में उतरी अकबपुर की टीम के खिलाड़ियों ने 11 ओवर 2 गेंद में 91 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया वही खिलाड़ी रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाते हुए 4 विकेट लेकर अपनी टीम को विजय के मुकाम तक पहुचाया। वही दूसरा मैच सायर व पुखरायां की टीम के बीच मैच खेला गया।जिसमें सायर की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरो में 99 रन बनाए।जवाब में मैच खेलने उतरे पुखरायां के खिलाड़ियों ने 9 ओवर 4 गेंद में 98 वनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के खिलाडी अफसर ने 48 रनों के सहयोग अपनी टीम को दिया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 