आंगनबाड़ियों की बैठक संपन्न, डीएम ने बांटे उपकरण
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। विकास खंड कुरारा के कार्यालय सभागार में कुपोषण से बच्चो को बचाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक संपन्न हुई। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मौजूद रहे।
विकास खंड कार्यालय में आंगनवाडी कार्यकत्रियों की बैठक कुपोषण से बच्चो
के बचाव के लिए वजन मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया। जिसमे जिला अधिकारी घनश्याम मीणा ने संबोधित करते हुए बताया कि शैशव अभियान एक कदम सुपोषण की ओर के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चो का वजन कराकर कुपोषित बच्चों
का चिन्हांकन किए जाने का कार्य आंगनवाडी कार्यकत्री करे। तथा इलाज के द्वारा
इनके स्वास्थ्य में सुधार किया जाए। जिन केंद्र में बच्चो के वजन करने की मशीन नही है। उनको आज मशीन का वितरण किया गया। बच्चो के वजन की तौल करने वाली दस मशीन का तथा वयस्क की तौल करने वाली चार मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गीतम सिंह
कुरारा प्रभारी डा सुनील कुमार जायसवाल, खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता ,जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सहित आदि मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 146 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है। जिसमें बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 101 बच्चो के वजन तौल करने वाली मशीन व 85 वयस्क की तौल करने वाली मशीन की मांग की गई थी। जिन केंद्र की मशीन खराब थी उनके लिए मांग की गई थी
आज दस बच्चो के तौल करने वाली मशीन व चार वयस्क तौल करने वाली मशीन का वितरण किया गया है। खंड विकास कार्यालय में वजन मशीनों का वितरण करते समय खण्ड विकास कार्यालय के सामने डेरा लगाए पछहिया लोहार अपनी शिकायत लेकर पहुच गए जिसमे हसीना, अजय, काजल, गंगाराम आदि ने जिलाधिकारी को बताया कि इस भीसड सर्दी में नगर पंचायत द्वारा कोई भी सहायता नही की जा रही है न ही अलाव के लिए लकड़ी दी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से बताया कि नगर पंचायत की गाड़ियां लकड़ी लेकर निकलती गई मांगने पर उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है। जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत कर्ताओ को कंबल का वितरण किया। वही खंड विकास अधिकारी बिपिन गुप्ता से उन्हें लकड़ी आदि की व्यवस्था करवाये जाने के निर्देश दिए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 