शार्ट सर्किट से लगी आग 4 से 5 लाख का सामान हुवा खाख

उपदेश टाइम्स न्यूज़ कौशांबी
कौशाम्बी /मंझनपुर थाना अंतर्गत ओसा नियर महामाया विद्यालय के पास का मामला हैं
पीड़ित को जानकारी नही था उसके घर मे सॉर्ट सर्किट से सारा सामान जल कर हो गया खाख
किरायेदारों ने की घर पे धु धु कर धुँवा निकलने लगा तो घर वालो सूचना दिया गया
मौके पहुंच कर फायर बिग्रेड को अवगत करवाया गया जिसमें बड़ी मसक्कत के बाद आग को काबू में पाया गया
जानकारी के मुताबिक राज कुमार पुत्र दस्सू निवासी बिदाव के रहने वाले महामाया विद्यालय के पास एक निजी अपने मकान में रह रहे थे
रोज की तरह वो अपने घर गए बिदाव गए थे समय शाम को करीब 5 बजे उनके घर से धू धु कर धुँवा निकलने लगा तो लोगों ने बताया कि उनके घर पे आग लग गई है किसी तरह से फायर बिग्रेड को बुला कर आग को काबू किया गया
पीड़ित ने बयान दिया कि हम रोज की तरह अपने घर गए थे जैसे ही हमे पड़ोस ने फोन से बताया कि तुम्हारे घर से धुँवा निकल रहा था जब तक हम वहा पहुंचे तो सारा सामान जल कर राख हो चुका था
घर फ्रिज ,कूलर, एसी ,घर मे रखा बेड, रजाई गद्दा, कुछ अवश्य समान लगभग 4 से 5 लाख रुपए का समान जल कर राख हो गया सरकार से उम्मीद है कुछ लाभ पीड़ित को मिल जाय यही सरकार से उम्मीद हैं