गुदड़ी बाबा की दरगाह में विधायक सफीपुर ने चढ़ाई चादर
उपदेश टाइम्स उन्नाव
मियाँगंज आसीवन कस्बे में जलवा अफरोज हिन्दू मुस्लिम एकता के लिऐ प्रख्यात शूफ़ी शन्त शय्यद इकरामुल हक़ उर्फ गुदड़ी बाबा के उन्यासिवें शालाना उर्स व मेले में क्षेत्रीय विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने बाबा की दरगाह पर पहुँच कर चादर चढ़ाकर देश में शांति और भाईचारे के लिये प्राथना की और कहा इस दरबार में प्रतिवर्ष हाजरी होती है यहां आत्मिक प्रसन्नता मिलती है । दरगाह के सज्जादानसीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी ने श्री दिवाकर को बाबा की चादर से पगड़ी बांधकर व अंगवस्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,फैशल रहमान सफ़वी,अजीम रहमान सफ़वी,जिब्रान सफ़वी,स्वामी दयाल गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,पूर्व प्रधान मुकेश कन्नौजिया,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,प्रधान शेर सिंह,प्रधान शलाम कुरैसी,जित्तन गुप्ता,नीरज द्विवेदी,अरबाब सफ़वी,अरमान सफ़वी,तय्यब अली,अनीसुद्दीन,मो० नुज़ैल,समाजसेवी शीबू अहमद,हाशिम खान,जावेद खान,शादाब खान,हनीफ़ कुरैसी,अजीज कुरैसी,हबीब अल्वी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें ।

उन्नाव जिले की प्यारेपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनिल कुमार कर रहे हैं आम जनता का भरपूर सहयोग
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे
बाढ़ प्रभावितों की मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे सेवा में
लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व प्रधान रामदास निषाद ने सहयोगियों संग़ बांटे लंच पैकेट
गोबरहा गांव उन्नाव मे तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई 