शुक्रवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रधान और सचिवों का संवेदी करण किया गया
उपदेश टाइम्स न्यूज अमित सिंह सेंगर
बिकास खंड मियागंज मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रधान और सचिवों का संवेदी करण किया गया जिसमें जिला प्रोग्राम मैनेजर बिनोद यादव ने बताया कि
ग्राम पंचायत स्तर पर किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे बुखार आना खांसी आना बलगम के साथ खून वजन में कमी भूख न लगना सीने में दर्द रात में पसीना आना बच्चों के गर्दन में गिल्टी आना महिलाओं में बांझपन जैसी स्थिति में नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सीएच ओ के माध्यम से जांच कराना टीबी रोग की पुष्टि होने पर तुरंत इलाज शुरु करना साथ में निहःक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाने जोकि मरीज को प्रति माह इलाज तक एक हजार रुपये पौष्टिक आहार के लिए मिलेगा वही क्षय रोग परिवेक्षक आर पी यादव ने कहा कि टीबी की जांच और इलाज की सुविधाएं समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है टीबी से पीड़ित व्यक्ति को ठीक होने में पौष्टिक आहार लें एडीओ पंचायत निर्मल यादव ने ग्राम प्रधानों और सचिवों से इस ओर विशेष ध्यान देने के लिए कहा कार्यक्रम में ब्लाक कोडिनेटर शिवम मिश्रा, विवेक कुमार मिश्रा, अनुज मिश्रा सचिव प्रखर बाजपेई, सुमित मिश्रा, सचिन थारू, तारा बाबू, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार ग्राम प्रधानों में सरवन चौरसिया, दयाराम, मोहम्मद रिजवान, राम भरोसे, सरोज सैनी, भीम यादव, प्रदीप कनौजिया, ओमकार पाल, प्रदीप यादव, स्वामी दयाल सहित बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने भारत सरकार की मुहिम में हर सम्भव सहायता की बात कही।

उन्नाव जिले की प्यारेपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनिल कुमार कर रहे हैं आम जनता का भरपूर सहयोग
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे
बाढ़ प्रभावितों की मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे सेवा में
लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व प्रधान रामदास निषाद ने सहयोगियों संग़ बांटे लंच पैकेट
गोबरहा गांव उन्नाव मे तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई 