लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी

कानपुर नगर/उन्नाव उपदेश टाइम्स
पीड़ित सर्वेश कुमार पुत्र स्व० होरीलाल को गुमशुदा व्यक्ति महावीर के मामले में क्षेत्रीय कथित पत्रकारों तथा मोहल्ले के लोगों द्वारा थाना सफीपुर पुलिस को भ्रमित कर षड्यन्त्र किया जा रहा है। एक प्रेस वार्ता के दौरान रूपा देवी पत्नी सर्वेश कुमार निवासिनी ग्राम सरायजामी, थाना सफीपुर, जिला उन्नाव ने बताया कि मेरे पति बड़ी ही मेहनत करके आम के बागों की फसल क्रय करते हैं और उनको विक्रय करते हैं प्रतिवर्ष आम की फसल विक्रय करके चार से पांच लाख रूपये आय अर्जित कर लेते हैं। इसके अतिरिक्त कटहल, मिर्च आदि की भी खेती करते हैं इस सभी कार्यों को मेरे पति सर्वेश कुमार अपनी 22 वर्ष की आयु से करते चले आ रहे हैं। मेरे पति अपने कार्यों हेतु मजदूरों को भी रखते हैं मेरे विवाह के समय से मेरे घर में महावीर एक बुजुर्ग के नाते आते-जाते थे हमारे परिवार और महावीर के परिवार के मध्य आपसी सम्बन्ध विगत कई वर्षों से चले आ रहे हैं मेरे परिवार में महावीर को एक पारिवारिक सदस्य के रूप में माना जाता रहा है। दिनांक 16.10.2024 से महावीर कहीं गायब हो गये हैं उनके सगे पुत्र व पुत्रवधू नाती आदि सब मिलकर मेरे पति के साथ काफी तलाश किया लेकिन महावीर नहीं मिल सके जहां कहीं पता चलता है हम लोग पंहुचते हैं। ऐसी स्थिति में दिनांक 16.10.2024 को सफीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी। महावीर की बहू गीता देवी विगत एक माह से चन्द्र क्षेत्रीय पत्रकारों के दलालों द्वारा मुझे व मेरे पति के बारे में गुमशुदा व्यक्ति महावीर के गायब होने का जिम्मेदार ठहराकर नाजायज परेशान किया जा रहा हैं। थाना हाजा की पुलिस भी लगातार मेरे पति को थाने बुलाकर अनावश्यक परेशान कर रही है जिससे मैं और मेरे पति अपना पैतृक व्यवसाय भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मेरे छोटे-छोटे बच्चे, मैं स्वयं और मेरे पति मानसिक व शारीरिक व आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं। दिनांक 04.08.2025 को गुमशुदा महावीर की बहू तथा बेटे द्वारा पुलिस उच्च अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया था कि सर्वेश कुमार को न परेशान किया जावे, सर्वेश कुमार हमारे परिवार पालक हैं आदि बातें लिखकर प्रस्तुत किया था, थाना हाजा का एक सिपाही मेरे घर जाकर अभद्र बाते करता है। ऐसी स्थिति में थाना हाजा सफीपुर को बिना वजह मेरे पति को न परेशान किये जाने हेतु एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। हमारा दैनिक उपदेश टाइम्स उपरोक्त कथन की पुष्टिनही करता है।