मुंबई की बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा खान ने शहजादे मोबीन खान को सम्मानित किया
उपदेश टाइम्स न्यूज अमित सिंह सेंगर
उन्नाव । मुंबई की बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा खान के द्वारा शोसल मीडिया स्टार शहजादे मोबीन खांन को डांस का बाप सीजन 4 उन्नाव में बेस्ट अवार्ड इन द ईयर 2024 की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर हेलो मोबाइल वाला के ओनर सीटू भईय्या,डांसर पवन टाक,डांस इंडिया डांस के रिंकू जज,इंस्टाग्रामर नाज खांन,प्रिया शुक्ला,नवाब फैज खान,मुसीर खांन,पंकज यादव,ओमकार,चंद्रशेखर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

उन्नाव जिले की प्यारेपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनिल कुमार कर रहे हैं आम जनता का भरपूर सहयोग
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे
बाढ़ प्रभावितों की मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे सेवा में
लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व प्रधान रामदास निषाद ने सहयोगियों संग़ बांटे लंच पैकेट
गोबरहा गांव उन्नाव मे तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई 