डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच अधिवक्ता मोर्चा संयोजक भास्कर पासवान को पुलिस प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट
उपदेश टाइम्स प्रयागराज
अमित शाह के आपत्तिजनक बयान पर पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ता मोर्चा के प्रदेश संयोजक को किया नज़रबन्द
डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान के आदेशानुसार भास्कर पासवान एडवोकेट संयोजक प्रदेश अधिवक्ता मोर्चा तथा राम सिंह प्रदेश प्रभारी यू.पी. द्वारा दिनांक 23/12/2024 को पत्थर गिरजा घर सिविल लाइंस प्रयागराज धरना स्थल पर भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी का अपमान किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने की अनुमति प्रशासन से प्राप्त की गई थी। समय 12 बजे दिन में धरना स्थल पर पहुंचना था। पूर्वान 11 बजे राम सिंह प्रदेश प्रभारी एवं अधिवक्ता मोर्चा यू.पी. के संयोजक भास्कर पासवान, प्रदेश सचिव भानु प्रकाश, जिला अध्यक्ष भोला नाथ यादव, जिला प्रभारी अमर नाथ के साथ अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य महमूदाबाद झूसी निवास, छतनाग रोड कार्यालय में एकत्र हो रहे थे। उसी समय लगभग 11 बजे झूसी थाने की पुलिस फोर्स पहुंचकर सभी को कार्यालय में ही रोक लिया और कहा, “आज प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयागराज में आ चुके है,आप लोग धरना स्थल पर नहीं जा सकते है। ऐसा आदेश हमे उच्च अधिकारियों से प्राप्त हुए है।”
चूंकि ज्ञापन हमारा तैयार था इसलिए ज्ञापन देने की बात उनके सामने रखी गई। काफी बातचीत के बाद भास्कर पासवान ने कहा यदि ए.सी.पी. साहब यहां आकर ज्ञापन लेने की बात करे ,तब हम लोग धरना स्थल पर नहीं जाएंगे। यदि यहां आकर ज्ञापन नही लेते है तो हम लोग धरना स्थल के लिए यहा से निकलेंगे।
अंत में इंस्पेक्टर साहब ने ए सी पी साहब से वार्ता करके उन्हें स्थिति से अवगत कराया। इंस्पेक्टर साहब द्वारा ए.सी.पी साहब से भास्कर पासवान से वार्ता कराई गई। वार्ता में ए.सी.पी साहब स्वयं आकर ज्ञापन लेने की बात पर सहमति जताई। ए.सी.पी साहब 1 बजे दिन में आकर राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किए। ज्ञापन प्राप्त कराने के बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यो की बैठक हुई। बैठक के पश्चात राम सिंह प्रदेश प्रभारी यू.पी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में राज देव महामंत्री अंबेडकर पार्क झूंसी भार्गव प्रसाद ,विशाल चौधरी एडवोकेट,अभिषेक बौद्ध,विकास गौतम एडवोकेट, शुशील कुमार एडवोकेट, राज नारायण एडवोकेट,मनीष एडवोकेट,मन सिंह,गुलाब यादव,विशाल कुमार, विकास कुमार,सचिन भारतीय,कुलदीप सिंह,अभिषेक भारतीय,राजकुमार,सुशांत सिंह,महेश आदि उपस्थित रहे।।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 