प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ) माताओं, बहनों, युवाओं, बेबस मजलूमों, किसानों व ग़रीबों की मसीहा सुख दुख में सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली व उनकी आवाज़ को बुलंद करने वाली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की जॉर्जटाउन निवासी समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रयागराज की हंडिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता निधि यादव का बुधवार 25 दिसंबर को 34 वा जन्म दिन था। निधि पूर्व माध्यमिक शिक्षा सचिव और समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव की पुत्री हैं। निधि यादव की गिनती तेजतर्रार, लोकप्रिय और एक अच्छे राजनेता के रूप में होती है। उनके जन्म दिन 25 दिसंबर को आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई ने उन्हें जनता का सच्चा सेवक और ईमानदार राजनेता बताते हुए निधि यादव के सदैव स्वस्थ,खुश और लंबी आयु के साथ राजनीति के सफर में उच्चतम शिखर तक पहुंच कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की कामना के साथ उन्हें जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई की ओर से प्राप्त शुभकामना संदेश में आगामी फरवरी 2027 में सम्भावित यूपी विधानसभा चुनाव में निधि के एक विधायक के रूप में चुने जाने की कामना भी आदिशक्ति से की गई है। जिससे निधि जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए गरीबों,मजलूमों,किसानों और महिलाओं की आवाज को विधानसभा में प्रमुखता से उठाते हुए सभी का दुःख दर्द दूर करने का काम करेंगी। क्यों कि निधि एक मुखर वक्ता के साथ प्रयागराज विश्विद्यालय की पूर्व छात्र नेता भी रही हैं। निधि यादव का विशाल व्यक्तित्व और जनकल्याण की भावना ही उन्हें महान बनाती है। निधि यादव ने जन्म दिन के शुभकामना संदेश के लिए किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई को बहुत- बहुत धन्यवाद कहा है।