खाध सुरक्षा एवं ओषधि प्रसासन बिभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर खाध प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ उ०प्र० के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में आगामी त्योहरा होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 21.03.2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जालौन में निम्नलिखित खांद्य कारोबारकर्ताओ के प्रतिष्ठान से निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी जिसमे प्रशान्त फूड प्रोडक्शन पुनीत गुप्ता ज्वालागंज जालौन के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का नमूना लिया गया,अरविन्द कुमार पुत्र श्री कृष्ण गोपाल पुरानी नझाई से खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया, धोलागढ़ एंजेसीचौधरयाना जालौन से खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया, देवचन्द्र साहू पुत्र कामता प्रसाद मो० ज्वालागंज जालौन से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का नमूना संग्रहित किया गया।
कार्यवाही के चलते अन्य खाद्य कारोंबारकर्ताओं द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर दिये गये। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/ अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि संग्रहित खाद्य नमूने यास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उपजिलाधिकारी जालौन अतुल कुमार, डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, आलोक कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कन्हैयालाल यादव मौजूद रहें।