उपदेश टाइम्स , हमीरपुर। इंडियन बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे बैंक मित्र से अज्ञात बाइक सवारों ने तकरीबन दो लाख रुपए की लूट कर ली। पीड़ित ने बताया कि सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवारों ने उसके आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और तमंचे की बल पर बैग में पड़े पूरे पैसे लेकर भाग निकले।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव निवासी रमेश चंद्र पुत्र शिवरतन निषाद ने कोतवाली में दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि सोमवार को शाम 4:00 बजे वह अपने साथी गयादीन पुत्र रामरतन के साथ इंडियन बैंक शाखा से एक लाख अस्सी हजार रूपये निकालकर अपने गांव की ओर जा रहा था तभी बड़ेरी नाला के पास सामने से आ रहे तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसके पास से गुजरते हुए दोनों लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और कनपटी में तमंचा लगाकर रूपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि बैग में उसके बैंक की पासबुक समेत अन्य जरूरी दस्तावेज और अलग से भी 6 हजार रूपये पड़े थे जिसे छीनकर अज्ञात चोर मौदहा की तरफ निकल गए। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा पैसों एवं कागजातों से भरा बैग बरामद करने की मांग की है।
बताते चलें कि नगर समेत क्षेत्र के ग्रामों में इस समय चोरी, लूट एवं डकैती की घटनाएं चरम सीमा पर हो रही है जिनकी आए दिन नए-नए प्रकार से पुलिस को सूचना दी जाती है लेकिन कोतवाली पुलिस ऐसी बड़ी घटनाओं को नजर अंदाज कर सिर्फ और सिर्फ अतिरिक्त आय के स्रोत जैसे मामले ढूंढने की फिराक में लगी रहती है और लुटेरे दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम करते हैं।कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया की मामले की जांच की जा रही है व तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीओ विनीता पहल ने भी बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करती रही।