उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम बार कस्बा आगमन पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बाद में बांकी मार्ग स्थित सदर विधायक के आवास पर संपन्न हुई बैठक में महाराजा सुमेरदेव खंगार की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकालकर जयंती मनाई जाएगी।
रविवार को राष्ट्रीय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह खंगार के कस्बे में आगमन पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने श्रीगायत्री तपोभूमि पहुंचकर ब्रह्मलीन संत स्वामी रोटीराम महाराज की समाधि पर मत्था टेंका। इसके बाद बांकी मार्ग स्थित सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति के आवास पर संपन्न हुई बैठक में महाराजा सुमेरदेव खंगार की जयंती 20 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट रखने के साथ आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का अहम किरदार होता है। इसलिए सभी लोग बच्चों को शिक्षित बनाने में जोर दें। इस मौके पर फौजी अशोक सिंह खंगार, श्यामबाबू सिंह, करन सिंह, दीपक खंगार, ज्ञान सिंह, मानसिंह, उत्तम सिंह, सहदेव, अमर सिंह, अंकित, बुद्धप्रकाश, भानु सिंह, अखिलेश खंगार आदि मौजूद रहे।