उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में नवरात्र की अष्टमी के दिन कन्या भोज बनाते समय गैस सिलिंडर के लीकेज होने से लगी आग से झुलसे एक और युवक की इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में मौत हो गई। इसका शव कस्बे में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब चार हो गई है। जबकि इतने ही लोग अभी भी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। एक-एक करके चार मौतों से मोहल्ले में मातम का माहौल है।
बीते 10 अक्टूबर की सुबह करीब आठ बजे कस्बे के वार्ड नंबर पांच में राजाराम प्रजापति के आंगन में नवरात्र की अष्टमी पर कन्या भोज के लिए खीर बनाई जा रही थी। तभी गैस सिलिंडर का पिनलॉक टूट जाने से तेजी से फैली गैस में लगी आग की चपेट में आकर गृहस्वामी राजाराम व उसकी पत्नी तिजिया सहित कुल 11 लोग झुलस गए थे। जिनमें छह लोगों को हमीरपुर से कानपुर और फिर कानपुर से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। 15 अक्टूबर को गृहस्वामी राजाराम और 16 अक्टूबर की सुबह सुनील (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जबकि 19 अक्टूबर को राजाराम के पौत्र दुर्गेश (22) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अभी तिजिया, संदीप और अमित कुमार का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।लेकिन रविवार को सुबह इलाज के दौरान अमित (20) पुत्र रामबाबू की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक-एक करके हुई चार मौतों से मोहल्ले में शोक की लहर है। अमित का शव लखनऊ से आ रहा है। सोमवार को सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा। इलाज करा रहे लोगो के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20-20 हजार की मदद भेजी थी। इसके अलावा केपी इंटर कालेज के बच्चों व कुछ समाजसेवियों ने भी मदद दी थी।