उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गाजियाबाद के कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में कचहरी में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित व महामंत्री शैलेंद्र सचान की अगुवाई में गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को डीजे कोर्ट में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। अध्यक्ष ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं को तीन तरफ से प्रताड़ित करने का कार्य किया गया है। जिसका जोरदार विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन दिया। जिसमें लाठीचार्ज कराने वाले न्यायिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए घायल अधिवक्ताओं को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए, अधिवक्ताओं पर दर्ज कराया गया मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए, हाईकोर्ट द्वारा गाजियाबाद प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। ज्ञापन देते समय आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।