परिवहन व खनिज विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 15 वाहनों को किया सीज
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। परिवहन विभाग और खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लगातार ओवरलोडिंग के खिलाफ हो रही कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची हुई है।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर रातदिन ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय और खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव समेत राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार व खनिज निरीक्षक पंकज कुमार की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों में अभियान चलाकर कुल 15 ओवरलोड ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही दस ट्रकों का चालान करते हुए करीब 11 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी जमा कराया है। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि उनके द्वारा पहले दिन में अभियान चलाया गया। इसके बाद रात में खनिज अधिकारी के साथ ओवरलोडिंग के खिलाफ शिकंजा कसा गया। इस दौरान चार वाहन कुछेछा चौकी, चार वाहन सहुरापुर, एक ललपुरा व एक वाहन चिकासी में सीज किया गया है। इसके साथ ही राठ एसडीएम व खान निरीक्षक के द्वारा राठ क्षेत्र में अभियान चलाकर पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इस तरह से 24 घंटे के इस अभियान में 15 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया तथा 10 वाहनों का चालान किया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 