उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे की छोटी बाजार में शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कथा स्थल से शुरू हुई शोभा यात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरकर गायत्री तपोभूमि पहुंची। यहां पर मठ मंदिरों में पूजन के उपरांत शोभा यात्रा कथा स्थल पर जाकर संपन्न हुई। कथा के प्रथम दिन कलश पूजन एवं व्यास पूजन के उपरांत कथा व्यास में श्रीमद् भागवत पुराण के महत्व पर प्रकाश डाला
कस्बे की छोटी बाजार निवासी स्वर्गीय संतोष बाजपेई अमीन साहब की पत्नी संतोष कुमारी ने 4 नवंबर से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन छोटी बाजार प्रांगण में कराया है। सोमवार को कथा के पूर्व कस्बे में नयनाभिराम झांकियों संग भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा के उपरांत कलश पूजन एवं व्यास पूजन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद कथा व्यास दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने श्रीमद् भागवत पुराण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुक्ति के लिए मनुष्य को एक बार भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अवधेश बाजपेई, संजीव बाजपेई, रोहित बाजपेई, मोहित वाजपेई, गौरव मिश्रा, कुंज बिहारी पांडे, आलोक वाजपेई, अंकित तिवारी, दीपक तिवारी, मोनू बाजपेई, देवांश बाजपेई, श्रेयांश त्रिपाठी, उत्कर्ष वाजपेई, राघव मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।