उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तमाम ब्राह्मण समाज के लोगों ने शहर में पैदल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और सरीला से भाजपा के नगर पंचायत चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पैदल जुलूस निकालते हुए लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पर लोगों ने ताली पीटकर प्रदर्शन किया और एसपी दीक्षा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष जरिया भरत कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की है। इसके बाद संगठन ने जिलाधिकारी घनश्याम मीना को भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने व पीड़ितों के खिलाफ ही उल्टा मुकदमा दर्ज करने की घटना की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ितों पर लगा मुकदमा खत्म करने व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, बालजी पांडेय, सौरभ तिवारी, रजोल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, नीरज मिश्रा, देवीप्रसाद शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला, शिवाकांत पांडेय, अभिनव तिवारी मौजूद रहे।